नियम व शर्तें

ग्राहकों से अनुरोध है कि वह निम्नलिखित नियम व शतों को ध्यानपूर्वक पढ़े एवम् समझ ले जोकि ग्राहक एवं F.L.C. बिजनिस एसोसियट (FBA) के हितों को व्यान ग्राहकों से बनाई गई हैं। कम्पनी व ग्राहक नियम पालने को चयानपूर्वक पदावर कार्य करने के लिए वचन बद्ध है कम्पनी एक स्वरोजगार का जिक्लप देती है। यह कोई नौकरी नहीं देती है। यह घर पर बैठे बिठाए बिना बिकी किये पैसे कमाने का माध्यम नहीं है। आप इसमे जितनी मेहनत उतना कमीशन प्राप्न कर सकते हैं। कम्पनी की संबधित नीतियों पारदर्शी हैं, कम्पनी की नीयत किसी को भी चोखा देने की नहीं है कम्पनी द्वारा सभी भुगतान केवल बैंक द्वारा प्रशासनिक खर्च व टीडीएस काटकर किए जाते है, इसलिए यदि आपके पास पैन कार्ड है तो उसका नम्बर फार्म में जरूर भरें और पैन कार्ड की फोटो कॉपी स्वयं हस्तारक्षर की हुदी भी फार्म के साथ जमा कराएँ अन्यथा PAN Card अवश्य बनवा है। यदि आप नियम एवं शर्तों से सहमत और संतुष्ट हैं तो ही आप आवेदन करें।


1. वर्गीकरण कुल पन्द्रह वर्ष के लिए वैद्य है, परन्तु F.L.C. Business Associate (FBA) बनकर Sales Volume Performance Commission Table की Achievement Level First को 2 वर्ष के अन्दर प्राप्त करना अनिवार्य है अन्यथा आपकी आई डी निष्क्रिय हो जायेगी। आई डी को सक्रिय कराने के लिये 2 वर्ष के को एक वर्ष काग्रेस Period दिया जायेगा और इस 1 वर्ष के अन्दर कभी भी रु. 300/- देकर एवं दोनों तरफ कम से कम 1-1 नयी प्रोडक्ट कि बवकर पहला लेवल प्राप्त करते हैं तो आपकी आई डी सक्रिय हो जायेगी। यदि इस समयावधि यानी कुल 3 वर्ष के अन्दर प्रथम लेवल पातही कामे यह आई डी कभी भी Renew नहीं होगी और इसके बाद FBA भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार के कमीशन/इन्सेंटिय/लाभ इत्यादि का हकदार नहीं होगा।


2. प्रोडेक्ट खरीदने के बाद यदि आप FBA बनकर अपनी इच्छानुसार F.L.C. व्यापार करना चाहते हैं तो आपको स्वयं प्रोडेक्ट बेचने होगें। कम्पनी आपके FBA के अन्र्तगत सामान बेचने और आपकी नीचे नये FBA बनाने के लिये बाध्य/जिम्मेदार नहीं है। यदि किसी भी कारणवश आप अपने डाउनलाईन में और व्यापार नहीं कर पाते तो इसके लिए कम्पनी जिम्मेदार नहीं है। कम्पनी द्वारा बेचे जाने वाले सामान की गुणवत्ता परखी हुई होती है फिर भी प्रोडेक्ट के उपर दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार इस्तेमाल करें जिसके लिये कम्पनी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। सामान लेते समय पैकेज की सील अधछी तरह से


3. जैसे ही आप F.L.C. Business Associate (FBA) के अन्र्तगत काम करना प्रांरभ करते हैं यानि सामान बेचते हैं वैसे ही आपको कम्पनी Sales Volume Commission Table के Target Level के अनुसार कमीशन का भुगतान कर देती है। इसलिये यदि आप अपनी FBA के अन्र्तगत कुछ भी बिक्री नहीं कर पाते हैं तो कम्पनी आपको किसी भी प्रकार का कमीशन इत्यादि देने के लिये जिम्मेदार/बाच्य नहीं हैं। इसलिये आप स्वंय काम करके अधिक से अधिक कमीशन कमा सकते हैं। आप स्वंय काम करेगें तभी आय आयेगी। जैसा बताया गया है आप कोई भी Commission, लाभ व benefit राशि इत्यादि आप अपने नीचे के FBA द्वारा बेचे गये प्रोडक्ट द्वारा जमा कराई गई बिक्री राशि में से ही निर्धारित Target को पूरा करने के बाद पाते हैं, कम्पनी तो कुछ अंश मात्रा लाभ ही रखती है।


4. कम्पनी आपको सलाह देती है कि आप किसी भी व्यक्ति के प्रोडेक्ट की राशि अपने पास से जमा न करायें, यदि आप फिर भी ऐसा करते हैं तो यह आप अपने फैसले, रिस्क व ज़िम्मेदारी पर करेंगे। कम्पनी इस प्रकार की गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करती। कृपया ध्यान दें कम्पनी द्वारा किसी व्यक्ति के किसी भी निजि खाते से अधिकतम तीन प्रोडक्ट पैकेज का भुगतान चैक द्वारा स्वीकार किया जाता है।


5. यदि कोई भी FBA आपकी तरफ/ओर से प्रोडेक्ट पैकेज बेचने का वायदा करता है और ऐसा नहीं कर पाता तो कम्पनी इस प्रकार के किसी आश्वासन के लिए जिम्मेदार नहीं है। ऐसे ही यदि कोई व्यक्ति आपको बिना काम (व्यापार) किये कोई भी लाभ दिलाने का आश्वासन देता है तो ऐसे बहकावे में न आयें।


6. किसी भी समय यदि यह पाया जाता है कि FBA ने कम्पनी को गलत खबर दी है और वह किसी अवांछनीय गतिविधियों से सम्बन्थ्ति है / व मानसिक / शारीरिक रूप से असन्तुलित-अवस्था में है, निर्धारित आयु से कम ज्यादा है या वह कम्पनी/डिस्ट्रीब्यूटर के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उस डिस्ट्रीब्यूटर की I.D. समाप्त की जायेगी और उसका नाम उसकी अपलाईन के नीचे से हटा दिया जायेगा। उस FBA द्वारा जमा की गई राशि उसे वापिस नहीं मिलेगी। व्यक्तिगत/सामुहिक तौर से या संघ इत्यादि बनाकर कम्पनी के कर्मचारियों, अधिकारियों व निर्देशकों को मौखिक अथवा लिखित रूप में धमकाना तथा कम्पनी की कार्यशैली में दखलअंदाजी करना इत्यादि अवाँछनीय गतिविधियों का हिस्सा है।


7. सभी नकद पुरस्कार/गिफ्ट इत्यादि का भुगतान पूर्ण रूप से (नियम व अनुपात के अनुसार व्यापार करने पर) तथा सभी लागू शर्तों के पूरा होने के बाद केवल चैक द्वारा T.D.S. व प्रशाशनिक खर्चा काटने के बाद ही किया जायेगा। आयकर विभाग की माँग के अनुसार FBA का स्थाई खाता संख्या (PAN) बताना/प्रमाण देना होगा। कम्पनी से आपको दिये जाने वाले कमीशन चैक में से Target Level 1 से 6 तक 10 प्रतिशत प्रशाशनिक खर्चा एवं Target Level 7 से लेकर 18 तक के कमीशन, रायल्टी एवं एम आई एस में से 5 प्रतिशत प्रशाशनिक खर्चे के रूप में और वर्तमान में 5 प्रतिशत टी.डी.एस. काटकर और भविष्य में जो भी कम या अधिक टी.डी.एस. होगा काटकर दिया जायेगा। Target Level 3 पर पैन कार्ड अनिवार्य है।


8. किसी भी समय नियम एवं शर्तों तथा कार्ड एवं सामान अथवा सामान की कीमत में कोई भी बदलाव करने का अधिकार कम्पनी के पास सुरक्षित है जिसकी सार्वजनिक सूचना सामान्य रूप से कम्पनी की शाखाओं में स्थापित नोटिस बोर्ड द्वारा दे दी जायेगी और वे प्रत्येक FBA को उसकी आवेदन तिथि के विचार रहित मान्य होंगी। फ्री गिफ्ट/लाभ उपल्बधता के उपर निर्भर है और उसी नियमानुसार दिये जायेंगे।


9. जब FBA Sales Target Level की सातवीं/दसवीं/चौदहवीं व अठारहवीं स्टेज पार कर लेता है तो कम्पनी के द्वारा उस FBA को उसकी पंजीकरण कराने की तिथि से 15 वर्ष तक Brochure में दर्शाई गई दुर्घटना बीमा पोलिसी का प्रीमियम कम्पनी के द्वारा दिया जायेगा। इस पोलिसी की समय अवधि एक वर्ष की होगी। FBA को प्रति वर्ष पोलिसी की Expiry Date से एक माह पहले अपने हस्ताक्षरयुक्त नया Proposal Form कम्पनी में भर कर देना है। कम्पनी FBA की पोलिसी Entitlement के अनुसार बनती होगी तो एक माह के अन्दर बीमा पोलिसी करवाकर भेज देगी। लेकिन यदि Proposal Form नहीं भेजा जाता है और यदि किसी भी तरह की दुर्घटना इत्यादि होती है तो कम्पनी किसी भी प्रकार के दावे इत्यादि देने के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। इसलिए आप अपनी पोलिसी की समाप्ति से पहले Proposal Form भरकर भेजें। दुर्घटना पोलिसी के जर्न्तगत दावा सिर्फ बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में हुई मृत्यु होने पर ही दिया जा सकता है जिसके लिये उत्तराधिकारी को F.I.R., पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल बीमा पोलिसी एवं दावा फार्म जमा कराने होते हैं और दस्तावेज बीमा कम्पनी के द्वारा सही पाने पर उतराधिकारी को दावा राशि दी जाती है।


10. सांत्वना राशि ग्राहक / FBA की मृत्यु (सामान्य / दुर्घटना) पर दी जाती है, जिसके लिये अनिर्वाय रूप से जब वह प्रौडेक्ट पैकेज खरीदता है तो उसकी आयु 65 वर्ष से कम ही होनी चाहीये। यदि उसकी आयु 65 वर्ष से अधिक है तो उस ग्राहक के लिये सांत्वना राशि का कोई प्रावधान नहीं है। सांत्वना राशि किसी भी FBA के मूल (Original) आवेदक के लिए के लिए लागू है। किसी भी स्थिति में सांत्वना राशि का प्रावधान Transferee के लिये लागू नहीं है। यह क्लेम एक व्यक्ति की केवल एक आई.डी. पर ही दिया जाता है और बिजनेस करने के लिए वह एक से अधीक आई.डी. लेता है तो उन पर सांत्वना राशि देय नही है। विस्तृत जानकारी हेतु कृपया F.L.C. ब्राउचर के ग्राहक को मिलने वाले लाभ के शीर्षक Santawana Rashi देखें।


11. FBA की मृत्यु की स्थिति में उसके द्वारा (मृत्यु की तिथि तक) अर्जित सभी देय लाभ (Unpaid) FBA के मनोनित उत्तराधिकारी (Nominee) को दिये जायेंगे। भविष्य में उनकी आई. डी. से संबन्धित सभी लाभ कमीशन प्राप्त करने के लिये मनोनित उत्तराधिकारी (Nominee) को बाकी की अवधि में FBA आई. डी. अपने नाम कराने के लिये एक फार्म मृत्यु के छः महीने के अन्दर कम्पनी में जमा करने होंगे। छः महीने की समाप्ति तक यदि मनोनित उत्तराधिकारी ने फार्म कम्पनी में जमा नहीं करवाये तो उसके बाद आई डी किसी भी हालात में मनोनित उत्तराधिकारी के नाम स्थानांतरण नहीं होगी और न ही वह FBA द्वारा अर्जित लाभ इन्सेटिव पानें का हकदार होगा।


12. कृपया कम्पनी की अधिकृत प्रकाशित सामग्री के अतिरिक्त यदि कोई ग्राहक FBA कम्पनी के निगमन या बिजनेस के बारे में बढ़-चढ़कर कोई भ्रामक / तथ्यहीन सामग्री प्रकाशित/प्रसारित करता है तो कम्पनी उसकी जिम्मेदार नहीं होगी, बल्कि ऐसा करने वाले FBA की जानकारी यदि कम्पनी को मिलती है तो उसकी आई.डी. तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर दी जायेगी।


13. कृपया ध्यान देंः किसी भी हालात में FBA द्वारा न ही Registration ID Cancel/Transfer (केवल मृत्यु की स्थिति को छोड़कर) करवायी जा सकती है और न ही कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट राशि वापस की जा सकती है। किसी भी प्रकार की देय राड्डिा जैसे Gift/Commission इत्यादि FBA के नाम Account Payee चैक द्वारा ही दिए जायेंगे। आवेदन होने के बाद न तो अनुमोदक का नाम और न ही जमाकर्ता का नाम बदला जायेगा | ID Card की कोई Surrender Value नहीं है।


14. कम्पनी का निगमन कम्पनी एक्ट की धारा 1956 (No.1 of the 1956) के अन्र्तगत किया गया है और उससे सम्बन्धित प्रावधन के अनुसार इसके Audited Account सम्बन्धित सरकारी Authorities में समयानुसार दिए जाते हैं। कम्पनी सरकार के समय-समय पर प्राप्त विधिक निर्देशों पर चलने के लिए कृत संकल्प है। इसलिए यदि कम्पनी के कार्यकलाप, नियम व शर्तों में संशोधन इत्यादि और यहाँ तक के इसके संचालित रखने या ना रखने से सम्बन्धित विशिष्ट निर्देश तक यदि सरकार द्वारा कम्पनी के पास आते हैं जो कि कम्पनी को यथास्थिति लागू करने ही हैं (हालांकि कम्पनी स्वयं से ही ऐसी स्थिति नहीं लायेगी) तो ऐसी स्थिति में उस दिन तक किसी भी FBA का जो भी लाभ इन्सेन्टिव / गिफ्ट किसी भी स्टेज का बनता है वह कम्पनी द्वारा देय होगा परन्तु उस दिन के बाद कोई भी लाभ कमीशन इत्यादि (चाहे वे किसी भी स्थिति में हों) कम्पनी के प्रबन्धक या निर्देशकों द्वारा देय नहीं होगा।


15. कम्पनी और ग्राहक FBA के बीच का किसी तरह का भी विवाद कम्पनी द्वारा मनोनीत Arbitrator की मध्यस्ता में रखा जायेगा और Arbitrator का निर्णय दोनों पक्षों को मान्य होगा। फिर भी किसी भी तरह के वाद-विवाद का निर्णय दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में ही सीमित है।


16 हर्बल एवं अन्य सभी प्रोडेक्ट जो उपर दर्शाये गये हैं, यह सभी प्रोडेक्ट माल निर्माता कम्पनी से खरीद कर F.L.C. कम्पनी सिर्फ मार्केटिंग करती है सभी प्रोडेक्ट की गुणवत्ता व परिणाम की पूर्ण जिम्मेदारी सिर्फ माल निर्माता कम्पनी की है जिसका पूरा विवरण हर प्रोडेक्ट के साथ लिखा है। अब आप उपरोक्त सभी नियमों व शर्तों से अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं और यदि आप सभी नियमों व शर्तों से पूर्ण रूप से सहमत हैं और संतुष्ट है तो सामान खरीदने का एवं मुफ्त F.L.C. बिजनिस एसोसियेट का आवेदन पत्र प्राप्त करके उसे सही से भरकर, स्वयं हस्ताक्षर करके अपने नज़दीकी कम्पनी की शाखा में या कम्पनी के किसी वरिष्ठ FBA के द्वारा कम्पनी में भेज सकते हैं। कृपया आप सामान पैकेज व उसकी मूल रसीद (Invoice-cum-Receipt) की प्राप्ति लेना न भूलें। यदि आपने आपके जमा कर्ता ने आवेदन पत्र एवं राशि देने के बाद रसीद/सामान नहीं लिया तो कम्पनी इसकी बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं होगी।